समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मिल्कीपुर विधान उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अजीत प्रसाद के समर्थन में विशाल चुनाव जनसभा को सम्बोधित किया। श्री अखिलेश यादव ने श्री अजीत प्रसाद को भारी मतों से जिताने की अपील की। इससे पूर्व श्री अखिलेश यादव ने स्वर्गीय मित्रसेन यादव की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है। मिल्कीपुर का चुनाव चुनौती है। यह चुनाव जनता बनाम सरकार के बीच है। मतदाताओं और प्रशासन के बीच होने जा रहे यह चुनाव राजनीति की दिशा का संदेश देगा। मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों के साथ है। इसीलिए भाजपा ने 9 सीटों के साथ हुए उपचुनाव के साथ मिल्कीपुर का चुनाव नहीं होने दिया। मिल्कीपुर के इस उपचुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा के लखनऊ वालों को नींद नहीं आ रही है। अयोध्या की जनता ने लोकसभा चुनाव में जिताकर समाजवादी पार्टी का सम्मान बढ़ाया। हमने अवधेश प्रसाद जी को अपने साथ आगे बैठाया तो कई लोगों को दर्द होने लगता है। अयोध्या की जनता ने भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीतिक को खत्म कर दिया। मिल्कीपुर में समाजवादियों का महाकुंभ भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का पूरी तरह से खात्मा कर देगी। जनसभा मे प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल, सांसद श्री आरके चौधरी पूर्व मंत्री, श्री आनन्द सेन, श्री पवन पाण्डेय, विधायक त्रिभुवन दत्त, संग्राम यादव, गौरव रावत, जिलाध्यक्ष श्री पारस नाथ यादव, फिरोज खान, गब्बर खां, श्री अंकुर सेन ने सम्बोधित किया। जनसभा का संचालन पूर्व विधायक श्री अब्बास अली रुश्दी मियां ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री जयशंकर पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्री अरविन्द सिंह गोप, श्री महेन्द्र यादव, डॉ0 राजपाल कश्यप, श्री राम आसरे विश्वकर्मा, श्री मिठाई लाल भारती श्री धर्मेन्द्र सोलंकी, श्री लक्ष्मण यादव, शकील नदवी, राम करन निर्मल, अरविन्द गिरि, संजय सविता विद्यार्थी आदि भी मौजूद रहे।